TYBA
HINDI LITERATURE
PAPER NO. IV - HISTORY OF HINDI LITERATURE
हिन्दी साहित्य का इतिहास
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
१) ‘दोहाकोश’किसकी
रचना है?
-
सरहपाद
२) ‘जयचंद
प्रकाश’ के रचयिता कौन हैं?
-
भट्ट केदार
३) ‘खुमान
रासो’ का लेखक कौन हैं?
-
दलपति विजय
४) ‘संदेश रासक’
के रचयिता कौन हैं?
-
अब्दुल रहमान
५) ‘कीर्तिपताका’
के रचनाकार कौन हैं?
-
विद्यापति
६) ‘राउलवेल’
किसकी रचना है?
-
रोड़ा
७) ‘बीसलदेव
रासो’ के रचनाकार कौन हैं?
-
नरपति नाल्ह
८) ‘जयमयंक
जसचंद्रिका’ नामक ग्रंथ के रचनाकार कौन हैं?
-
मधुकर कवि
९) ‘रणमल छंद’
नामक काव्य की रचना किसने की है?
-
श्रीधर व्यास
१०)
‘भरतेश्वर बाहुबली रास’ के रचनाकार कौन हैं?
-
शालिभद्रसूरि
११)
‘दुलहिन गावहु मंगलचार’
किसकी पंक्ति है?
-
कबीर
१२)
कबीर की रचनाओं का संकलन किस नाम से किया गया है?
-
बीजक
१३)
‘मैं कहता आंखिन देखी,
तू कहता कागद की लेखी’ किसकी पंक्ति है?
-
कबीर
१४)
रैदास किस काव्यधारा के कवि है?
-
संत काव्यधारा
१५)
‘प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी, जाकी अंग-अंग बास समानी ।’ किसकी पंक्ति है?
-
रैदास
१६)
नानक-पंथ के प्रवर्तक कौन है?
-
गुरु नानकदेव
१७)
नानक के पद किस ग्रंथ में संकलित है?
-
गुरु ग्रंथ साहिब
१८)
रज्जब किसके शिष्य थे?
-
दादूदयाल
१९)
दादूदयाल के पद किस शीर्षक से संग्रहित है?
-
हरडे वाणी
२०)
‘बारहखड़ी’ किसकी रचना है?
-
मलूकदास
२१)
‘ज्ञानसमुद्र’ के रचयिता
का नाम लिखिए ।
-
सुंदरदास
२२)
‘चंदायन’ के कृतिकार का
नाम लिखिए ।
-
मुल्ला दाऊद
२३)
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार भक्तिकाल की
समय सीमा क्या है?
-
संवत १३७५
से संवत १७०० तक
२४)
प्रेमाख्यान काव्यधारा पर किस शैली का प्रभाव है?
-
मसनवी शैली
२५)
प्रेमाश्रयी शाखा के प्रमुख कवि कौन है?
-
जायसी
२६)
‘मृगावती’ के रचनाकार का
नाम लिखिए ।
-
कुतुबन
२७)
रत्नसेन किस महाकाव्य का नायक है?
-
पद्मावत
२८)
‘अखरावट’ के रचयिता का
नाम लिखिए ।
-
जायसी
२९)
‘छिताई वार्ता’ किसकी
रचना है?
-
नारायणदास
३०)
‘ज्ञानदीप’की रचना किसने
की?
-
शेख नबी
३१)
विशिष्टाद्वैत-सिद्धांत की स्थापना किसने की?
-
श्री रामानुजाचार्य
३२)
आलवार संत संख्या में कितने थे?
-
बारह
३३)
‘ध्यानमंजरी’ किसकी रचना
है?
-
अग्रदास
३४)
‘विनयपत्रिका’ के रचयिता
का नाम लिखिए ।
-
तुलसीदास
३५)
“लाज न आई आपको दौरे आएहु साथ”- पंक्ति का संबंध किससे है?
-
तुलसीदास
३६)
गौड़ीय सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन है?
-
चैतन्य महाप्रभु
३७)
हरिदासी सम्प्रदाय किस अन्य नाम से जाना जाता है?
-
सखी-सम्प्रदाय
३८)
सूरदास किसके शिष्य थे?
-
वल्लभाचार्य
३९)
‘साहित्य लहरी’ किसकी
रचना है?
-
सूरदास
४०)
‘सूरसागर’ के रचयिता का
नाम लिखिए ।
-
सूरदास
४१)
पुष्टिमार्गीय भक्ति-संप्रदाय की स्थापना किसने
की?
-
वल्लभाचार्य
४२)
“उर में माखन चोर गडे ।” किसकी पंक्ति है?
-
सूरदास
४३)
‘विरहमंजरी’ किसकी रचना
है?
-
नन्ददास
४४)
“जग सुहाग मिथ्या री सजनी हांवा हो मिट जासी ।”
किसकी पंक्ति है?
-
मीराबाई
४५)
‘गीतगोविन्द की टीका’
किसकी रचना है?
-
मीराबाई
४६)
‘अर्द्ध कथानक’ किसकी
रचना है?
-
बनारसीदास
४७)
‘बरवै नायिकाभेद’ के
रचयिता कौन है?
-
रहीम
४८)
‘रामचंद्रिका’ के रचयिता
का नाम लिहिए ।
-
केशवदास
४९)
‘कविप्रिया’ किसकी रचना
है?
-
केशवदास
५०)
‘रसिकप्रिया’ के रचयिता
का नाम लिखिए ।
-
केशवदास
५१) ‘स्थूलिभद्ररास’ में स्थूलिभद्र के साथ किस वेश्या की कथा काही गयी है?
अ) प्रदिशा आ) शेफालिका
इ) कोशा ई) मदनिका
५२) कौन-सी
शैली जैन रचनाओं की नहीं है?
अ) रास आ) फागु
इ) चरित ई) चर्यापद
५३)
कवि स्वयंभू किस भाषा के कवि है?
अ) प्राकृत आ) अपभ्रंश
इ) हिन्दी ई) पालि
५४) ‘गोरख
जगायों जोग, भक्ति भगायों भोग’ किसकी
पंक्ति है?
अ) ईश्वरदास आ) तुलसीदास
इ)रामानन्द ई) वल्लभचार्य
५५) ‘भरतेश्वर
बाहुबली रास’ को जैन साहित्य के रास परंपरा का पहला ग्रंथ किसने
माना है?
अ) राहुल सांकृत्यायन आ) गणपतिचन्द्र गुप्त
इ) मुनिजीन
विजय
ई) रामचन्द्र शुक्ल
५६) ‘संधा भाषा’
का प्रयोग किन कवियों ने किया है?
अ) सिद्ध आ) जैन
इ) अपभ्रंश ई) पालि
५७) कवि
स्वयंभू किस भाषा के कवि है?
अ) प्राकृत आ) अपभ्रंश
इ) हिन्दी ई) पालि
५८)
कबीर
को ‘वाणी का डिक्टेटर’ किसने कहा?
अ) हजारीप्रसाद
द्विवेदी आ)
आ. रामचन्द्र शुक्ल
इ) श्यामसुंदर दास ई) डॉ. गणपतिचन्द्र
गुप्त
५९) संत काव्यधारा का
प्रमुख रस कौन-सा है?
अ) वीर आ) करुण
इ) शृंगार ई)
शांत
६०) निर्गुण ब्रह्म किस
काव्यधारा का प्रमुख आधार है?
अ) संत आ) सूफी
इ) राम ई) कृष्ण
६१) राम काव्याधरा के
प्रमुख कवि कौन है?
अ) कबीर आ) जायसी
इ) तुलसी ई)
सूरदास
६२) निम्नलिखित में से
कौन पुष्टिमार्ग के कवि नहीं है?
अ) नागरीदास आ) छितस्वामी
इ) नंददास ई) सूरदास
६३) निम्नलिखित में से
कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है?
अ) साहित्य-लहरी आ) सूरसारावली
इ) सुरसागर ई)
रामचरितमानस
६४) “मो मन गिरधर छवि
पर अटक्यौ।” किसकी पंक्ति है?
अ) मीराबाई आ) सूरदास
इ) कृष्णदास ई) कुंभनदास
६५) निम्नलिखित में से
कौन-सी रचना केशवदास की नहीं है?
अ) रतन बावनी आ)
साहित्य-लहरी
इ) विज्ञानगीता ई) रसिकप्रिया
६६) ‘नायिका
भेद’ किसकी रचना है?
अ) रहीम आ) नाभादास
इ) सुंदर कविराय ई) न्यामत खां जान
६७) ‘रतनबावनी’ के रचयिता कौन है?
अ) तुलसीदास आ) ईश्वरदास
इ) केशवदास ई) नाभादास
६८) राधा वल्लभ
सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन है?
अ) स्वामी हरिदास आ) निम्बर्काचार्य
इ) चैतन्य महाप्रभु ई) हित हरिवंश
६९) निम्नलिखित में से
कौन-सी रचना नंददास की है?
अ) सूरसागर आ) अनेकार्थ
मंजरी
इ) राम रत्नाकर ई) परमानंद सागर
७०) ‘हित
चौरासी’ किसकी रचना है?
अ) हित हरिवंश आ) ध्रुवदास
इ) कृष्णदास ई) छितस्वामी
७१) ‘अजगर
करै न चाकरी, पंछी करै न काम’ किसकी
उक्ति है?
अ) सुंदरदास आ) मीराबाई
इ) मलूकदास ई) कबीरदास
७२) दादू-पंथ के
प्रवर्तक कौन है?
अ) मलूकदास आ) नाभादास
इ) लालदास ई) दादूदयाल
७३) ‘जपुजी’ के रचनाकार का नाम लिखिए।
अ) कबीरदास आ) गुरु नानकदेव
इ) नाभादास ई)
सुंदरदास
७४) ‘दशरथ सुत तिहुं
लोक बखाना।’ किसकी उक्ति है?
अ) कबीरदास आ) जायसी
इ) सूरदास ई) तुलसीदास
७५) ‘बकरी पाती खात है
ताकि काढ़ी खाल।’ यह किसकी उक्ति है?
अ) रैदास आ) कबीरदास
इ) धर्मदास ई) कल्लोल
कवि
७६) ‘मूल
गोसाई चरित’ किसका ग्रंथ है?
अ) अग्रदास आ) तुलसीदास
इ) बेनीमाधवदास ई) नंददास
७७) इनमें से कौन-सा
ग्रंथ सेनापति का है?
अ) रामचन्द्रिका आ) कवित्त-रत्नाकर
इ) रामरक्षा-स्तोत्र ई) रामचरितमानस
७८) ‘कबीर
ग्रंथावली’ का सम्पादन किसने किया?
अ) डॉ. श्यामसुंदरदास
आ)आ. रामचन्द्र शुक्ल
इ) डॉ. नगेन्द्र ई) डॉ. गणपतिचन्द्र गुप्त
७९) ‘आखिरी
कलाम’ किसकी रचना है?
अ) जायसी आ) कुतुबन
इ) मंझन ई)
बनारसीदास
८०) ‘साखी’ शब्द का अर्थ क्या है?
अ) साक्षी आ) शिखा
इ) सखी ई) शिक्षा
८१) ‘कथारूप
मंजरी’ किसकी रचना है?
अ) आलम आ) कासिमशाह
इ) जानकवि ई) शेख
नवी
८२) रीतिकाल को
श्रृंगार काल संज्ञा देने वाले विद्वान कौन है?
अ) रामचंद्र
शुक्ल आ) धीरेन्द्र
वर्मा
इ ) विश्वनाथ
प्रसाद मिश्र ई) मिश्रबंधु
८३) ‘कठिन काव्य का
प्रेत ‘ किस कवि को कहा गया है?
अ) केशव आ) चिंतामणि
इ ) बोधा ई) ठाकुर
८४) इन में से कौन सी रचना
मतिराम की है?
अ) सुजान चरित
आ)
कविप्रिया
इ ) ललित ललाम ई) जगद विनोद
८५) 'कवि कुल
कल्पतरू' किसकी रचना है?
अ) चिंतामणि आ)
देव
इ ) केशव ई) मतिराम
८६) रीतिमुक्त कवि कौन है?
अ) केशव दास
आ) घनानंद
इ) आलम ई
) चिंतामणि
८७) ‘अति सूधो
सनेह को मारग है' किसकी उक्ति है?
अ) बोधा आ) ठाकुर
इ)
घनानंद ई) पदमाकर
८८) ऋतु-वर्णन के
लिए विशेषतः रीतिकाल का कौन सा कवि प्रसिद्ध है?
(अ)
देव आ) बिहारी
इ) सेनापति ई) पद्माकर
८९) स्वच्छन्द प्रेम का निर्बंध गायक कौन है ?
अ) वृंद आ) आलम
इ) बिहारी ई) मतिराम
९०) 'काव्यनिर्णय'
ग्रन्थ किस कवि का है?
अ) चिंतामणि आ) मतिराम
इ) भिखारीदास ई) कुलपति मिश्र
९१) 'शिवाबावानी'
के रचयिता कौन है?
अ) गोविन्द
सिंह आ) भूषण
इ) आलम ई) मंझन
इ) आलम ई) मंझन
९२) रीतिकाल को 'अलंकृत
काल' की संज्ञा किसने दी है?
अ) मिश्र बंधु आ) रामकुमार वर्मा
इ) धीरेंद्र
वर्मा ई) हजारी प्रसाद द्विवेदी
९३) 'इश्कनाम'
किसकी कृति है?
अ) आलम आ) बोधा
इ) ठाकुर ई) द्विजदेव
९४) 'छात्रप्रकाश' किसकी रचना है?
अ) लाल कवि आ) श्रीधर
इ) ग्वाल ई) मंझन
९५) 'बिहारी सतसई पर किस ग्रन्थ
का प्रभाव है?
अ) नवरस तरंग आ) श्रृंगार सागर
इ) गाथा सप्तशती ई) ब्रज विलास
९६) 'कुंदन को
रंग फिकौ लगे' किसकी पंक्ति है?
अ) रसलीन आ) वृंद
इ) मतिराम ई) आलम
९७) इनमें से किस कवि ने
लक्षण ग्रन्थ नहीं लिखा?
अ) मतिराम आ) चिंतामणि
इ) भूषण ई) घनानंद
९८) रीतिकाल के किस कवि
में भक्ति और श्रृंगार का समन्वयात्मक योग है?
अ) सेनापति आ) घनानंद
इ) भिखारीदास ई)
जनकवि
९९) 'देखन में छोटे लगै,
घाव करै गंभीर' इस उक्ति को किस कवि की रचनाओं
ने चरितार्थ किया?
अ) ठाकुर आ) देव
इ) बोधा ई) बिहारी
१००) 'मोहि तौ मोरे कवित्त बनावत'
उक्ति किस कवि की है?
अ) मतिराम आ) चिंतामणि
इ) रसलीन ई) घनानंद
-----------------------------------------------------------------------------